Summary: 

क्या आप पहली नज़र में होने वाले प्यार में यकीन रखते हैं?

एक आकर्षक और दिलचस्प लड़के से मिलकर आदेला की बोरिंग ज़िन्दगी बदल जाती है। अपने प्यार का इज़हार करना भी वह उसी से सीखती है। पर जल्द ही आदेला को यह एहसास हो जाता है कि ज़िन्दगी सरप्राइज़िस का दूसरा नाम है… और यह भी कि यह ज़रूरी नहीं कि वे सरप्राइज़िस हमेशा अच्छे ही हो। ऐसे में, “फॉरएवर” और वक़्त जैसे शब्दों के मतलब ही बदल जाते हैं।

आदेला की प्रेम कहानी कुछ “हटकर” होगी। एक निराशाजनक पहली डेट और कई अड़चनों के बाद उसकी लव स्टोरी का आगाज़ होगा। कुछ महीनों बाद, अपनी ज़िन्दगी के एक नये पड़ाव में उसे एक ऐसी स्थिति का सामना करना होगा, जिससे उसका पाला पहले कभी नहीं पड़ा… एक ऐसी स्थिति, जो अपनी ज़िन्दगी को बदल कर रख देने वाले फैसले लेने पर उसे मजबूर कर देगी।

आदेला को यह एहसास होगा कि प्यार में कोई सीमाएं नहीं होती, और यह कि अगर आपका दिल सच्चा हो तो लाख मुश्किलों के बाद भी कोई न कोई हल निकल ही आता है। अलविदा कह देने और अपने अतीत में जीते रहने के बीच के मुश्किल फैसले की घड़ी आने तक अपने हाथों से रेत की तरह धीरे-धीरे फिसलते प्यार को बचाए रखने की वह हरसंभव कोशिश करती रहेगी।

ज़िन्दगी बदल देने वाले इस सफ़र में आइए, हम आदेला के साथ चलकर देखते हैं कि उसके डर, उसकी इच्छाएं व उसकी प्राथमिकताएं अपना रास्ता बदलकर उसे ज़िन्दगी की एक नयी राह पर ले जाने में सफल होती हैं या नहीं।

Genre: Travel & Romance

Price: ₹99

Format: eBook

Published: December, 2018

Number of Pages: 143

Source Language: Spanish (“TE QUIERO PARA SIEMPRE”)

Target Language: Hindi

María del Mar Agulló

Author: María del Mar Agulló

Publisher: María del Mar Agulló

ISBN: 9781386438311

AMEYA RATING:
3/5